दरिंदगी की ऐसी घटना जिसे देख रो पड़े महिला पुलिस अधिकारी

बेगूसराय में दरिंदों ने एक नाबालिग बच्ची को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद उसकी हत्या कर दी। यह खबर फैलते ही आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैला दी है। वहीं घटना की सूचना पाकर एसपी मनीष, बलिया डीएसपी सहित थाना अध्यक्ष दल बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर पुरे मामले की छानबीन में जुट गई। दिल दहलाने वाली यह शर्मनाक घटना साहेबपुर कमाल थाना इलाके की है।
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि श्राद्ध कर्म में अपनी बड़ी बहन के साथ बच्ची अपने रिश्तेदार फूफा के पास आई थी। श्राद्ध कर्म को लेकर पूजा के दौरान भजन कीर्तन का आयोजन चल रहा था तभी रात को बच्ची गायब हो गई। काफी खोजबीन के बाद कुछ भी आता-पता नहीं चला। बच्ची को ढूंढने के लिए गांव में घूम-घूम कर माइकिंग भी करवाया लेकिन बच्ची का कुछ भी आता पता नहीं चला। 10 फरवरी की सुबह जब परिजन खेत खलिहान में ढूंढने लगे तो घर से 500 मीटर की दूरी स्थित मक्के की खेत में बच्ची का शव पड़ा मिला । घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी मनीष घटनास्थल पहुंचकर पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है। एसपी मनीष ने घटना को गंभीरता से लेते हुए घटनास्थल पहुंचकर बलिया डीएसपी के नेतृत्व में साहेबपुर कमाल थाने की पुलिस टीम के द्वारा सभी पहलुओं पर छानबीन कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पहचान स्थापित करने में जुट गई है।
एसपी ने बताया कि घटनास्थल की जांच FSL टीम के द्वारा कराई जा रही है मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
घटनास्थल पर पाए गए गुटखा शिखर का पन्नी, साथ ही साथ शरीर पर मिट्टी के निशान हैवानियत को दर्शा रहा था कि विरोध के दौरान उसके साथ मारपीट किया फिर जबरन दुराचार की घटना को अंजाम दिया है। सनसनीखेज घटना में हैरान करने वाले पहलू उस वक्त सामने आई जब घटना से रु व रु होते ही पोस्टमार्टम कराने पहुंचे एक महिला पुलिस अधिकारी दर्दनाक वारदात को देख अपने आंसू को नहीं रोक पाए और फुट फुट रोने लगे मानों मृतका चीख चीख कर न्याय की आवाज लगा रही हो।