हैरान करने वाली शर्मनाक खबर एक बार फिर बिहार के बेगूसराय से सामने आ रही है जहां मौसी के प्यार में बहन का बेटा मौसी के जान का दुश्मन बन गया और आखिरकार लोकलाज की भय में आकर बेबस नाबालिग ने खुदकुशी कर अपनी जान गंवा ली। घटना की खबर आसपास के इलाकों में जंगल में लगी आग की तरह तेजी से फैल गई और लोग कलयुगी रिश्ते को जानकर स्तब्ध रह गए । पूरा मामला बछवारा थाना इलाके की है। मृतका की पहचान समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना अंतर्गत रहने वाले बताए जा रहे हैं।परिजनों ने बताया कि मृतका लगभग साढ़े तीन साल से अपने मौसेरी बहन के साथ बछवारा थाना अंतर्गत रहती थी और आंगन में गोतनी के बेटे ने चाची के बहन को अपने प्रेम जाल में फंसाया और इसी बीच आपत्ति जनक वीडियो बना डाला। उन्होंने बताया कि वह शादी करने के लिए दबाव बनाने लगा, और इसके साथ ही मारपीट भी शुरू कर दी । पागलपन की सीमा उस वक्त सारी हदें पार दिया जब लड़की शादी करने से इंकार की तो आगबबूला होकर युवक ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी और समाज में मुंह दिखाने के काबिल नहीं छोड़ने की चेतावनी भी।

बताया जाता है कि धमकी और चेतावनी के बाद से वह मानसिक तनाव झेल रही थी और लोक लाज की डर से भयभीत नाबालिग ने रविवार को तंग आकर खुदकुशी कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। हैरान परेशान घरवालों ने बताया कि घटना की सूचना पर जबतक लोग पहुंचे तब तक उसकी प्राण पखेरू उड़ गए थे। वहीं दूसरी तरफ मौत होने सूचना पाकर बछवारा थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और आगे की जांच पड़ताल शुरू करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी तेज कर दी है।