सीएम नीतीश कुमार की आगामी 18 जनवरी को प्रगति यात्रा की मटिहानी की मनिअप्पा पंचायत में जिला प्रशासन द्वारा तैयारी की जा रही है. मनिअप्पा पंचायत को सजाया जा रहा है. वार्ड नंबर दो में एक करोड़ चार लाख रुपये की लागत से बने पंचायत सरकार भवन का सीएम उद्घाटन करेंगे.