बेगूसराय में बदमाशों ने एक बार फिर बड़ी घटना को अंजाम देकर चालक को पीट पीट कर मरा समझ स्कॉर्पियो लूट कर वाहन चालकों में हड़कंप मचा दी है। लोग नव वर्ष के स्वागत में मंदिर से लेकर पर्यटक स्थल पर जश्न मनाने में डूबे थे और इस दिवस पर वाहन लुटेरे गैंग ने पुलिस को खुली चुनौती देकर नव वर्ष के रंग में भंग डाल दी। आनन फानन में सूचना पाकर घर वालों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां वे इलाजरत हैं।घटना लाखो थाना इलाके की है।
लगभग 22 वर्षीय जख्मी चालक राज कमल भागलपुर जिला अंतर्गत कहलगाँव थाना के अनादिपुर गांव निवासी मनोज मंडल का पुत्र है।
वह भागलपुर जिला के कहलगांव थाना अंतर्गत अपने ननीहाल सबौर गांव के वार्ड संख्या एक बाबूपुर मोहल्ला निवासी मामा सुशील कुमार के यहां रहकर बीते तीन साल से चालक के तौर पर स्कॉर्पियो चलाते आ रहा है। परिजनों ने बताया कि बदमाशों ने किराये पर बीहपुर से भाडा कर बेगूसराय के लिए चला था । उन्होंने बताया कि गुरुवार की अहले सुबह उनके जख्मी भांजा ने मोबाइल पर घटना की सूचना दी और बताया कि भाड़ा पर लेकर आए अपराधियों हथियार से पिटाई कर उसे अधमरा कर दिया और वाहन लेकर फरार हो गया। उसने बताया कि यह खबर गाड़ी मालिक बिहार पुलिस में तैनात सिपाही बिट्टू कुमार को लगते ही हड़कंप मच गया और उनके शिकायत पर पुलिस ने एक हथियार लैश अपराधी के साथ स्कॉर्पियो को फुलवरिया थाना पुलिस ने कब्जे में ले लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस अपनी मुस्तैदी दिखाते हुए गिरफ्तार बदमाशों के निशानदेही पर महिला सहित चार अपराधियों में कुल तीन को अबतक गिरफ्तार किया है। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए तेघड़ा प्रभारी डीएसपी भास्कर रंजन ने बताया कि वाहन ऑनर द्वारा जीपीएस लोकेशन के आधार फुलवरिया थाना अंतर्गत केबिन के समीप से एक अपराधी सहित स्कॉर्पियो को बरामद किया गया और उसके निशानदेही पर अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी की गई है। फिलहाल पिटाई से जख्मी सदर अस्पताल में इलाजरत रहकर जीवन और मौत के बीच झूलने को बेबस बने हुए हैं और पुलिस अपराध में शामिल महिला सहित अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी हुई है।


/