फिर दहला बेगूसराय का पहसारा गांव, रंगदारी नहीं देने पर गोली मारकर मजदूर की हत्या :- अवधेश कुमार बेगूसराय

बेगूसराय में आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने ईट भट्ठे की चिमनी पर चढ़ कर आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने पहले मजदूर की बेरहमी से पिटाई की और एक युवक को गोली मारकर हत्या के बाद मौके से फरार हो गए। घटना के दौरान चिमनी पर काम कर रहे मजदूरों और उनके परिजनों में अफरा तफरी मच गई और लोग अपनी अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागते रहे । इस क्रम में लगभग चार मजदूरों को बदमाशों ने बेरहमी से पीट कर घायल किया। घटना मंगलवार की आधी रात जिले के नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा गांव अंतर्गत वार्ड संख्या 7 स्थित ईट भट्ठे चिमनी की है। मृतक मजदूर की पहचान झाड़खंड के गुमला जिला अंतर्गत सिसई थाना के भूसर्व गाँव निवासी बिरसा उड़ाव के लगभग 27 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण उड़ाव के रूप में जबकि घायलों में बेगूसराय जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खम्हार गांव निवासी मनोज पासवान के पुत्र दिलचंद कुमार, धीरज कुमार, संतोष कुमार एवं वृद्ध व्यक्ति महादेव के नाम शामिल हैं। प्रत्यक्षदर्शी मजदूर धीरज कुमार ने बताया कि रात में चार मजदूर चिमनी पर काम कर रहे थे तभी लगभग आठ की संख्या में बदमाश अचानक आ धमका और लाठी डंडे एवं रॉड से पीटना शुरू कर दिया। उसने बताया कि इतने में ही वह अपराधियों की चंगुल से किसी तरह जान बचाकर भाग गया और शौचालय में बंद होकर छिप गए। शोरगुल समाप्त होने पर जब बाहर निकला तो लक्ष्मण को काफी ढूंढा लेकिन रात में उसका कुछ भी आता पता नहीं चल पाया जबकि आसपास स्थित खेत एवं सरसों की फसल लगे खेत में भी ढूंढा परन्तु कहीं भी वह दिखाई नहीं दिया जब सुबह हुई तो उसे मृत अवस्था में चिमनी के निकट पड़ा देखा। वहीं ए वन ईट उद्योग के स्वामी रामकुमार सिंह उर्फ आको सिंह ने बताया कि वर्ष दो हजार इक्कीस में उसके भतीजा को उस समय गोली मारकर हत्या कर दी जब वह अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने गया था। उन्होंने बताया कि गुड्डू सिंह की हत्या किसने की यह नहीं जानते लेकिन उस हत्याकांड में आको सिंह के सपरिवार को मुद्दालय बनाया और प्रतिशोध में मेरे ड्राइवर बबलू महतों को उसी समय हत्या कर दी। उसने जानकारी देते हुए कहा कि बाद में वह दबंगई दिखाई और बबलू महतों के केस में समझौता करा लिया। रामकुमार ने बताया कि पांच दिन पहले पहसारा में हथियार की नोंक पर रोका और दस लाख रुपए की रंगदारी मांगी और आज रात में सभी बदमाश आया और एक मजदूर को गोली मारकर हत्या कर दी जबकि अन्य चार मजदूरों को पिटाई कर घायल कर दिया है। आप सीसीटीवी कैमरे में कैद फूटेज को साफ साफ देख सकते हैं कि बदमाशों चिमनी पर पहुंचते ही किस तरह पहले सीसीटीवी कैमरे को तोड़ा और पहले कमरे को बाहर से बंद कर दिया। भगदड़ मचाया। दौड़ लगाते बदमाशों के तस्वीर को देख कर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हैं और इधर उधर दौर लगाकर मजदूरों को खदेड़ कर पकड़ रहा है। फिलहाल घटना की सूचना पाकर एसपी मनीष एवं थाने की पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचकर पुरे मामले की छानबीन में जुट गई। थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। लेकिन प्रतिशोध की आग में हत्या दर हत्या से एक बार फिर पहसारा गांव दहल उठा है और ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गई है।